मुजफ्फरपुर, 6 सितंबर | विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण भाई तोगड़िया ने यहां कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तक राम मंदिर को लेकर विहिप कोई आंदोलन नहीं करेगी। हालांकि उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए पहल जारी रखने की बात कही। तोगड़िया मुजफ्फरपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा, लेकिन प्रदेश चुनाव तक कोई आंदोलन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद आंदोलन पर विचार होगा।
विहिप के कार्याध्यक्ष तोगड़िया ने बिहार सरकार की शराबबंदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में शराब, तंबाकू और मादक पदार्थो के सेवन से 40 करोड़ लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं।
उन्होंने कहा कि विहिप शराब, तंबाकू व मादक पदार्थ से मुक्ति के लिए अभियान चला रही है। बिहार में शराबबंदी स्वागत योग्य है। उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल के शराबंदी करने की पहल का स्वागत किया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews