रियो डी जनेरियो, 10 सितम्बर | अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि ब्राजीलियाई पुलिस की तरफ से उन्हें रियो ओलम्पिक में टिकटों की बिक्री में कथित धांधली के संबंध में अध्यक्ष थॉमस बाख से पूछताछ करने के संबंध में कोई अनुरोध नहीं मिला है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को आईओसी के एक बयान के हवाले से कहा है, “ब्राजील के अधिकारियों ने न ही आईओसी और न ही बाख से किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए संपर्क किया है। आईओसी को इस मामले का पता सिर्फ मीडिया से चला है।”
फाइल फोटो: सिन्हुआ/आईएएनएस
ब्राजील की पुलिस ने गुरुवार को कहा था कि वह बाख से रियो ओलम्पिक-2016 में टिकटों की अवैध बिक्री के संबंध में पूछताछ करना चाहते हैं। ब्राजील पुलिस ने बताया था कि बाख पर आरोप है कि उनके टिकटों को ब्लैक करने वाले गिरोह से संबंध हैं।
ब्राजील के एक वरीष्ठ पुलिस अधिकारी रोनाल्डो ओलिवेरा के मुताबिक कुछ ई-मेल के जरिए टिकटों की अवैध बिक्री करने वाले गिरोह से बाख का संबंध होने का पता चला है और जांच के सिलसिले में उन्हें गवाह के तौर पर बुलाया जा सकता है।
इस टिकट घोटाले के संबंध में 17 अगस्त को आयरलैंड ओलम्पिक समिति के तत्कालीन अध्यक्ष पैट्रिक हिकी और आयरलैंड के व्यवसायी केविन मालोन को गिरफ्तार किया गया है।
रियो ओलम्पिक के दौरान पुलिस ने 781 टिकट जब्त किए थे और उनका कहना था कि इन टिकटों को अवैध तरीके से अत्यधिक कीमत पर बेचा जाने वाला था।
जांच में पता चला है कि हिकी ने बाख से अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए 500 अतिरिक्ट टिकट मांगे थे। हालांकि इस मेल का कोई जवाब नहीं दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद आईओसी ने आयरलैंड समिति को 259 टिकट दिए थे।
रियो के पुलिस कमिश्नर अलोसियो फाल्को ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अगर बाख ब्राजील आते हैं तो उनसे गवाह के तौर पर पूछताछ की जा सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि पूछताछ उन्हें इस मामले में आरोपी नहीं बनाती है।
इस सप्ताह की शुरुआत में आईओसी ने कहा था कि बाख के पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने की कोई योजना नहीं है। आईओसी ने बताया था कि वह जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति वाल्टर श्हील के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews