मास्को, 15 मार्च | रूस ने कहा है कि न्यूज चैनल सीएनएन द्वारा राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन पर बनाए गए वृत्तचित्र से उसे कोई आश्चर्य नहीं हुआ है, यह रूस विरोधी दुष्प्रचार का ही हिस्सा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के हवाले से मंगलवार को कहा, “वृत्तचित्र में ज्यादातर पहले की ही उन्मत और भावनात्मक सामग्री है जो कि ऐसी रायों पर आधारित है जिसमें कुछ भी वास्तविक नहीं है। वृत्तचित्र में दिखाई गई राय पूरी तरह से फर्जी हैं।”
पेस्कोव ने कहा, “काफी घृणास्पद सामग्री है। इसमें सब कुछ वही है, जो पहले से ही कहा गया है। कुछ भी नया नहीं है।”
उन्होंने कहा कि पुतिन के पास मंगलवार को सीएनएन द्वारा प्रसारित वृत्तचित्र को देखने का समय नहीं था, लेकिन वह मीडिया के जरिए इसके सारांश से परिचित हुए हैं।
सीएनएन के वृत्तचित्र ‘द मोस्ट पावरफुल मैन इन द वल्र्ड’ में रूस के राष्ट्रपति के व्यक्तित्व के बारे में, साथ ही विश्व की राजनीति और अमेरिका के साथ रूस के संबंधों को दिखाया गया है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews