नई दिल्ली, 11 मार्च। उत्तर भारत का पहला सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज, जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के जसरोटा क्षेत्र में बनेगा। यह कॉलेज केन्द्र द्वारा वित्त पोषित 80 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को कठुआ में यह जानकारी दी।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने जसरोटा गांव में कॉलेज के प्रस्तावित स्थल का दौरा किया, जहां चारदीवारी का काम पहले ही शुरू हो चुका है। इस दौरान आयुष विभाग के इंजीनियरों और वरिष्ठ विशेषज्ञों ने डॉ. जितेंद्र सिंह को संस्थान के बारे में जानकारी दी।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह कठुआ के लोगों के लिए गर्व की बात है कि 70-80 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर भारत का पहला सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज यहां बनेगा। उन्होंने कहा कि यह संस्थान 8 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला होगाऔर आने वाले समय में आसपास की तीन एकड़ जमीन को भी मौजूदा परिसर में जोड़ा जा सकता है।
प्रस्तावित संरचना में एक अस्पताल परिसर, एक कॉलेज, एक प्रशासनिक ब्लॉक और पुरुष व महिला छात्रों के लिए एक-एक छात्रावास शामिल होगा। उन्होंने बताया कि खुली जगह का उपयोग बाद में ऑडिटोरियम, खेल का मैदान आदि के निर्माण के लिए किया जाएगा।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कटरा से दिल्ली तक एक्सप्रेस रोड कॉरिडोर भी अगले कुछ महीनों में चालू हो जाएगा और राष्ट्रीय राजमार्ग के छह लेन होने से कठुआ से दिल्ली तक सड़क यात्रा का समय लगभग साढ़े चार घंटे कम हो जाएगा।
Follow @JansamacharNews