केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने साफ शब्दों में कहा ‘मैं अल्पसंख्यक (minority) समुदाय के सभी लोगों को आश्वासन देता हूं कि सीएए (Citizenship Amendment Act) से देश के एक भी मुसलमान(Muslim) , एक भी अल्पसंख्यक का नागरिकता अधिकार (citizenship) नहीं जाने वाला है। सीएए नागरिकता लेने का नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है।’
अमित शाह (Amit Shah) 01 मार्च,2020 को कोलकाता (Kolkata) के शहीद मीनार मैदान में भाजपा (BJP) के जन जागरण अभियान के तहत आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ‘आर नोय अन्याय’ (और अत्याचार नहीं) नामक अभियान की शुरुआत करते हुए इस अभियान से जुड़ने के लिए एक टोलफ्री नंबर 9727294294 भी जारी किया।
उन्होंने ममता सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बंगाल में बनने जा रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा को सिर्फ 87 लाख मत मिले थे लेकिन 2019 में 2 करोड़ 30 लाख मत मिले। “मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि राज्य के 18 सांसद संसद में इसका प्रतिनिधित्व करके बंगाल को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। “
केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 70 सालों से कांग्रेस-सपा-बसपा-टीएमसी राम मंदिर निर्माण में रोड़े अटकाते रहे, लेकिन मोदी सरकार द्वारा अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में अपनी कटिबद्धता दिखाते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्रस्ट बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राम मंदिर निर्माण को आगे बढ़ने का काम किया है और अब कुछ ही महीनों एक भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनने वाला है।
Follow @JansamacharNews