कोलकाता, 10 सितंबर | भारतीय फिल्म जगत के भविष्य पर चिंता प्रकट करते हुए फिल्मकार एकता कपूर ने कहा कि बॉलीवुड आज भी अपने स्थान पर है, लेकिन दर्शकों में बदलाव आया है। एकता का कहना है कि दर्शक अब ऑनलाइन चीजें ढूंढ रहे हैं।
फाइल फोटो:आईएएनएस
यहां एक बातचीत सत्र के दौरान एकता ने कहा, “दर्शक मरते नहीं। वह बस अपनी पसंद बदल लेते हैं। लोग अपर इंटरनेट पर चीजें ढूंढ रहे हैं। बॉलीवुड कहीं नहीं जा रहा, लेकिन निजी तौर पर मेरा मानना है कि पाइरेसी अपना काम कर रही है।”
एकता ने कहा, “डिजिटल के साथ कुछ अन्य चीजें भी हो रही हैं।”
फिल्मकार से जब डिजिटल मीडिया के युग में बॉलीवुड के भविष्य के बारे में बयान देने को कहा गया था।
सिनेमा जगत में अपने करियर और एक महिला होने के नाते अनुभवों के बारे में एकता ने कहा, “हमें यह कभी नहीं मानना चाहिए कि यह पुरुषों की दुनिया है। जिस वक्त आप ऐसा सोचेंगे, आप अपने आपको पीछे कर लेंगे।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews