नई दिल्ली, 4 मई (जनसमा) | केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देश के सफाई के मामले में जारी स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 रैंकिंग सूची में राजस्थान का एक भी शहर पहले 150 शहरों की सूची में भी अपना स्थान नहीं बना सका। रैंकिंग सूची में सबसे ऊपर राजस्थान का बूंदी शहर है जिसकी रैंकिंग 171 है।
पर्यटन और विदेशी सैलानियों की दृष्टि से राजस्थान एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जिसमें जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर का नाम अंतर्राष्ट्रीय नक्शे पर अंकित है। लेकिन शहरी विकास की सूची में गंदे शहरों में राजस्थान के जोधपुर (209), जयपुर (215), उदयपुर (310), बीकानेर (319) और भरतपुर (371) हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर 200 साफ शहरों की सूची में भी अपना नाम नहीं बना पाया वहीं, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का विधानसभा क्षेत्र धौलपुर 387वें नंबर पर है। राजस्थान का सबसे गंदा शहर किशनगढ़ है जिसकी रैंकिंग 419 है।
जानकारों का कहना है कि राजस्थान में स्वच्छता अभियान अपना दम तोड़ रहा है और राजस्थान की नगर पालिकाएं और नगर निगम का प्रशासनिक ढांचा दुर्दशा की कगार पर है।
Follow @JansamacharNews