नई दिल्ली, 24 नवंबर (जस)। राज्यसभा में गुरूवार को नोटबंदी पर विपक्ष द्वारा बहस की मांग को मोदी सरकार ने मान लिया। बहस की शुरुआत करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा, ‘‘मैं नोटबंदी की दिक्कतों को सामने लाना चाहता हूँ। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए 50 दिन भी गरीबों के लिए पीड़ादायक हैं।’’
डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि 65 लोगों की जान जा चुकी है। नोटबंदी पर अमल में काफी अव्यवस्था दिख रही है। प्रधानमंत्री को इस योजना को रचनात्मक तरीके से लाना चाहिए था। बदइंतजामी से लोगों को परेशानी हो रही है। इस बदइंतजामी से रिजर्व बैंक की पोल खुल गई है।
डॉ. मनमोहन सिंह टीवी फोटो
उन्होंने कहा कि लोग अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं, मैं इसकी भर्त्सना करता हूँ।
डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार के इस कदम से जीडीपी में 2 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कदम से कृषि, लघु उद्योग आदि के साथ ही 90 प्रतिशत लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। इन सभी के लिए मुश्किल है।
Follow @JansamacharNews