नई दिल्ली, 28 नवंबर | जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर नोटबंदी के फैसले की सराहना की। महबूबा ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित करने के कदम के लिए केंद्र सरकार को बधाई दी।
जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से सरकार चला रहीं महबूबा ने कहा, “यह कोई साधारण फैसला नहीं है। यकीनन, आम लोगों को कुछ दिनों के लिए परेशानी होगी। जब भी इस तरह के बड़े फैसले लिए जाते हैं तो कुछ असुविधा भी होती है। लेकिन मुझे लगता है कि यह ऐतिहासिक फैसला है।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews