Currency

नोटों का प्रसार नोटबंदी के पहले के मुकाबले 85% से अधिक

नई दिल्ली,21जुलाई (जनसमा)।  सरकार ने शुक्रवार को कहा कि इस समय बाजार में नोटों  का प्रसार  नोटबंदी के पहले के मुकाबले  85%  से अधिक हैं और नोटों  के प्रसार में तेजी लाने के लिए कदम उठाए गए हैं।

वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा   कि पिछले महीने की 23 तारीख तक 15,074 अरब रुपए के नोट संचालन में थे जो पिछले साल 28 अक्टूबर को 17,540 अरब रुपए  मूल्य के थे।

मेघवाल ने कहा कि  अर्थव्यवस्था को दोबारा बनाने के लिए प्रयास जारी है और प्रसार में नोटों की संख्या बढ़ रही हैं।