नई दिल्ली, 23 नवंबर | सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार के नोटबंदी के कदम को चुनौती देते हुए विभिन्न अदालतों में याचिका दायर करने वालों को बुधवार को नोटिस जारी किए। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले की अगली सुनवाई दो दिसंबर को निर्धारित की है।
केंद्र ने यह कहते हुए कि विभिन्न अदालतों में इससे संबंधित दायर याचिकाओं को शीर्ष अदालत या किसी एक उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की अपील की थी कि विभिन्न अदालतों में मामले होने की वजह से उसे मुश्किलें हो रही हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews