COVID-19

नोवेल कोरोनावायरस, भारत आने वाले 58 हजार 658 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई

नोवेल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus )  के मद्देनजर विदेशों से भारत आने वाले 58 हजार 658 यात्रियों (passengers) की स्क्रीनिंग की गई है, इनमें से रोग के लक्षण वाले कुल 142 यात्रियों को अस्पतालों में अलग-थलग रखा गया है।

नोवेल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus )  की आशंका के कारण 130 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 128 नमूनों में रोग के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
अब तक 445 उड़ानों (Flights) के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकीहै।

केरल में तीन मरीजों में नोवेल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus )  रोग के लक्षण पाए गए हैं और उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है। बहरहाल उनकी हालत स्थिर है।

यह जानकारी सोमवार 03 फरवरी, 2020 को नई दिल्ली में कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) द्वारा नोवेल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus ) से निपटने की तैयारी का जायजा लेने के लिए बुलाई गई बैठक में दी गई।

कैबिनेट सचिव  (Cabinet Secretary) के साथ  एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिवों तथा आईटीबीपी, एएफएमएस और एनडीएमए के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

नोवेल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus )  मामले में कैबिनेट सचिव ने अब तक छह समीक्षा बैठकें की हैं।

केन्द्र सरकार ने एक नया यात्रा परामर्श जारी किया गया, जिसके तहत लोगों को चीन (China) की यात्रा (Journey) न करने की हिदायत दी गई है।

परामर्श में बताया गया है कि लौटने पर यात्रियों को अलग-थलग रखा जा सकता है। 15 जनवरी, 2020 के बाद से अब तक जिसने भी चीन की यात्रा की है और जो भी चीन की यात्रा पर जाएगा, उन्हें वापसी में अलग-थलग रखा जाएगा।

वूहान से 330 यात्रियों का दूसरा जत्था भारत पहुंच चुका है, जिसमें मालदीव के सात यात्री शामिल हैं।

इनमें से सात मालदीवी नागरिकों सहित 300 यात्रियों को आईटीबीपी चावला कैम्प में तथा 30 यात्रियों को मानेसर में रखा गया है। इन सभी लोगों की स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है।