COVID-19

नोवल कोरोनावायरस से चीन में नौ लोगों की मौत, 440 बीमार

चीन ने आज नोवल कोरोनावायरस (novel coronavirus) के कारण चीन के कुछ शहरों में नौ लोगों के मौतों की पुष्टि की है और जानकारी दी है कि इससे 440 लोग पीड़ित हैं।

नोवल कोरोनावायरस (novel coronavirus) चीन (China)  के वुहान, बीजिंग, शंघाई और दक्षिणी ग्वाडोंग प्रांत सहित  कई शहरों में फैल गया हैं।

भारत ने भी अपने नागरिकों के लिए यात्रा चेतावनी जारी कर दी है। कई देशों ने चीन और विशेषकर वहां के वुहान प्रांत से आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग करना शुरू कर दी है ताकि संक्रमण के लक्षणों का पता लगाया जा सके।

चीन और पड़ोसी देशों में नये किस्म के नोवल कोरोनावायरस (novel coronavirus)  के कारण होने वाले निमोनिया के कुल 440 मामले सामने आए थे। तीन मामले थाईलैंड में और 1 जापान और दक्षिण कोरिया में पुष्टि की गई।

Image courtesy WHO

चीन में अधिकारियों ने हुबेई प्रांत (Hubei province) में सार्वजनिक समारोह आयोजित न करने और वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने के प्रयासों को तेज कर दिया है।

इस बीच नोवल कोरोनावायरस (novel coronavirus) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) की आपातकालीन समिति ने जिनेवा में आज एक बैठक बुलाई है जिसमें नोवल कोरोना वायरसके कारण अंतर्राष्‍ट्रीय लोक स्‍वास्‍थ्‍य एमरजेंसी घोषित किए जाने पर विचार किया जायेगा।

इस तरह का आपातकाल स्‍वाइन फ्लू और इबोला वायरस के लिए घोषित किया जा चुका है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि जैसे ही मानवों के बीच नये किस्म के नोवल कोरोना वायरस (novel corona virus) के संक्रमण की पुष्टि की गई, यह स्थिति स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का एक प्रमुख कारण बन गई है।

इस वायरस के बारे में सबसे प्रमुख चुनौती यह है कि सबसे पहले वायरस की उत्पत्ति का पता लगाना है, जिसे अभी पहचाना नहीं जासका है।

दूसरा यह नये किस्म का वायरस है इसलिए बचाव और उपचार के बारे में भी जानकारी साझा करनी है।।

इस नये किस्म के नोवल कोरोनावायरस (novel coronavirus) से बचाव के लिए फिलहाल किसी प्रकार की दवा और वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।