हमारे देश में शहरों के नाम बदलने के क्रम में अब अहमदाबाद का नाम भी आ गया है।
इस संबंध में शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि कई सालों से अहमदाबाद का नाम बदलने की मांग चल रही है।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने की बात चल रही है और इस पर विचार किया जा रहा है। सरकार इस बारे में ठोस कदम उठाएगी।
सूत्रों की माने तो नए साल के अवसर पर अहमदाबाद का नाम बदल कर कर्णावती किया जा सकता है ।
जहां आज अहमदाबाद शहर है वहां 700 साल पहले कर्णावती नगर की स्थापना की गई थी।
कहा जाता है कि 11वीं सदी में चालुक्य वंश के राजा कर्ण ने भीलों के राजा अशवाल को हराने के बाद कर्णावती शहर बसाया था।
बाद में सात सौ साल पहले सन 1411 में सुल्तान अहमद शाह ने कर्णावती के पास ही अहमदाबाद की नींव रखी थी।
शहरों के नाम बदलने की इस प्रक्रिया में अब मुजफ्फरनगर का नाम भी लिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के विधायक संगीत सोम ने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर किया जाना चाहिए।
उधर महाराष्ट्र मैं भी शिवसेना ने अपनी पुरानी मांग दोहराई है कि औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम क्रमशः संभाजी नगर और धारशिव रखा जाए।
हिमाचल प्रदेश में भी सरकार ने पिछले महीने शिमला के नाम को श्यामला में बदलने के बारे में कहा लेकिन शहर के निवासियों के विरोध के बाद इस विचार को फिलहाल छोड़ दिया गया।
याद रहे हाल ही इलाहागाद का नाम बदलकी प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है।
Follow @JansamacharNews