नई दिल्ली, 23 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के उना से सहारनपुर तक चलने वाली ट्रेन की सेवा को अब हरिद्वार तक बढ़ाया जाएगा।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के निवासियों को बहुत लाभ होगा और तीर्थ पर्यटन में भी वृद्धि होगी।
ठाकुर ने कहा, “हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में मैं हमेशा इस क्षेत्र के विकास में सक्रिय रूप से लगा हुआ हूं, और हिमाचल प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी सुविधाएं प्रदान करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हरिद्वार प्रमुख धार्मिक स्थल है और हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग तीर्थयात्रा के लिए हरिद्वार जाते हैं।
शिमला, 04 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुम्भ मेले के श्रद्वालुओं के लिये हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में विशेष पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य के क्षेत्र विशेष से 25 श्रद्धालु अथवा इनके प्रतिनिधियों का समूह…
देहरादून, 23 फरवरी। उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश सरकार में संयुक्त रूप से मुरादनगर से हरिद्वार तक मेट्रो ट्रेन परियोजना बनाने पर सहमति बनी है। जामरानी बांध पर दोनों राज्यों के बीच एमओयू जल्द ही हस्ताक्षरित कर दिया जाएगा। हरिद्वार में गंगा नदी में नालों को टैप कर उन्हें एक समानांतर कैनाल…
नई दिल्ली, 08 नवंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन के लिए केन्द्र सरकार से शत-प्रतिशत आर्थिक मदद प्रदान करने का आग्रह किया है। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में रेल मंत्री पियूष गोयल से भेंट…