छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले के मैनपाट (Menpat) में चाय की खेती ( tea cultivation) की जाएगी।
मैनपाट जनपद के ग्राम ललया में चाय बगान (Tea plantation) के लिए पांच एकड़ निजी जमीन का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को अधिकारियों के साथ मैनपाट में चाय बगान (Tea plantation) के लिए चिह्नित जमीन का जायजा लिया।
उन्होंने भू-स्वामी को चाय की खेती (Tea plantation) करने के लिए प्रेरित किया।
भगत ने अधिकारियों को चिह्नित चाय बगान (Tea plantation) में पौधों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग कराने, चिह्नित जमीन के समीप बहने वाले नाले में सोलर पंप लगाकर सिंचाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
भगत ने मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम बरीमा के निवासियों से मुलाकात की और उनके समस्या से अवगत हुए।
उन्होंने अधिकारियों को हाई-मॉस्क टार्च देने तथा मुआवजा प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए।
गांववासियों ने हाथियों द्वारा आलू की फसल को नुकसान पहुंचाने पर शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा दर को बढ़ाने की मांग पर भगत ने शासन स्तर पर बढ़ाने के संबंध में विचार करने की बात कही।
Follow @JansamacharNews