राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड NSG commandos एनएसजी कमांडो ने पहले प्रयास में माउंट एवरेस्ट पर भारत का झण्डा फहराया
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड NSG commandos के जांबाज कमांडो ने अपने पहले ही प्रयास में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर लिया और वहाँ तिरंगा फहराया।
यह गौरवपूर्ण घटना आज शुक्रवार सुबह 7 बजे घटी जब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड National Security Guard के 7 जवान माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफल रहे।
फोटो एनएसजी ट्विटर अकांउट से साभार
इन राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड NSG commandos जवानों का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल जे पी कुमार किया।
एनएसजी ने शुक्रवार 17 मई को नई दिल्ली में एक बयान में कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल जे पी कुमार के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने आज सुबह लगभग 7 बजे 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर भारतीय ध्वज को सफलतापूर्वक फहराया।
एनएसजी का पर्वतारोही दल नेपाल के सोलुखुंभू क्षेत्र में दक्षिण.पूर्वी रास्ते से शिखर पर पहुंचा।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड National Security Guard के महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि एवरेस्ट पर फतह हासिल करने के लिए सबसे कठिन परिस्थितियों में कई तरह के कौशल की जरूरत होती है।
टीम के बाकी 5 सदस्यों का 22 मई को चोटी पर पहुंचने का कार्यक्रम है।
याद रहे, 12 सदस्यीय दल को गृह सचिव राजीव गौबा ने 29 मार्च को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाई।
Follow @JansamacharNews