देश में कोरोना (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 5000 के पार चली गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार रात 9ः 54 पर जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित मामले 5247 हो गए हैं। इनमें से अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 433 लोग ठीक हो गए।
महाराष्ट्र (Maharashtra)में पिछले 10 घंटों में संक्रमण के डेढ़ सौ मामले और सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर अब महाराष्ट्र में संक्रमित मामलों की संख्या 1018 हो गई है। यहाँ 60 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इलाके में कोरोना (COVID-19) स्थिति का जायजा लेने के लिए धारावी पुलिस स्टेशन का दौरा किया।
दक्षिण मध्य लोकसभा के सांसद राहुल शेवाले ने सरकार से धारावी के कोरोना (COVID-19) हॉटस्पॉट के रूप में उभरने से रोकने के लिए धारावी को पूरी तरह से बंद (Lockdown) करने का अनुरोध किया है।
तमिलनाडु में कंफर्म मामलों की संख्या 690 हो गई है वहीं तेलंगाना में 404, उत्तर प्रदेश में 305ए दिल्ली में 550 मामले हैं।
आंध्र प्रदेश में कोरोना (COVID-19) से 314 लोग संक्रमित हैं जबकि जम्मू कश्मीर में यह संख्या 125 हो गई है। केरल में 336, कर्नाटक में 175, मध्यप्रदेश में 268, गुजरात में 175, हरयाणा में 143 कंफर्म मामले है।ं
केवल अरुणाचल प्रदेश और दादरा नगर हवेली ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना से संक्रमित केवल एक-एक मामला ही है ।
Follow @JansamacharNews