उत्तर पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधायक दल के नेताओं के चुनाव के दौरान भाजपा के पर्यवेक्षक , नेताओं के चुनाव की देखरेख करेंगे। यह निर्णय भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में रविवार को लिया गया।
नई दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जुआल ओराम त्रिपुरा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं।
नड्डा ने बताया कि पार्टी के महासचिव अरुण सिंह को नागालैंड तथा गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू और पर्यटन मंत्री के जे अल्फांस मेघालय में पार्टी के पर्यवेक्षक होंगे।
संसदीय बोर्ड ने एक प्रस्ताव में कहा कि त्रिपुरा में भाजपा की जीत, यह बताती है कि वहां हिंसा की हार और लोकतंत्र की जीत हुई है।
Follow @JansamacharNews