मुंबई, 2 सितंबर | अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हत्याकांड पर बनी फिल्म ’31 अक्टूबर’ इंसाफ के लिए नहीं बनाई गई है। इस फिल्म में सोहा ने काम किया है। फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर सोहा ने कहा, “फिल्म इंसाफ के लिए नहीं बनाई गई। हर कोई जानता है कि इंसाफ में देरी होना इंसाफ न मिलने के बराबर है। हमने एक सिख परिवार की कहानी साझा करने के लिए फिल्म बनाई है, जो 1984 की पृष्ठभूमि में निर्मित है।”
सोहा ने आगे कहा, “न्याय प्रणाली बेहद जटिल है और हम वकील या न्यायधीश नहीं हैं। हम कलाकार हैं और हमने एक फिल्म बनाई है। इसलिए यह न्याय दिलाने को लेकर नहीं है। यह एक ऐसी फिल्म बनाने को लेकर है, जिसे हम एक थ्रिलर के रूप में देखते हैं। यह राजनीतिक या किसी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए नहीं है।”
निर्माताओं का कहना है कि इस फिल्म को काफी मुश्किलों और आपत्तियों का सामना करना पड़ा।
इस पर सोहा ने कहा, “लोग फिल्म देखने से पहले ही नाराज हो जाते हैं। विचार रखना जरूरी है, लेकिन आखिरकार हम भी शांति चाहते हैं।”
यह फिल्म सात अक्टूबर को रिलीज होगी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews