ओला कौशल विकास में करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश

कानपुर, 19 दिसम्बर | उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए परिवहन मोबाइल ऐप ओला ने सोमवार को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता एक लाख ड्राइवरों का प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं सशक्तीकरण के उद्देश्य के लिए किया गया है। इस संयुक्त परियोजना के तहत ओला और एनएसडीसी समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों ड्राइवर उद्यमी बनने के लिए कौशल प्रदान करेंगे। ओला अपने मंच के माध्यम से 1,00,000 ड्राइवरों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

समझौता ज्ञापन पर ओला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल और एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कौशल विकास एवं उद्यमिता के लिए केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी, उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नायक तथा अकबरपुर (यूपी) के सांसद देवेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।

भाविश अग्रवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री के ‘स्किल इंडिया’ एवं ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के साथ जुड़ना ओला के लिए गर्व की बात है। देश का परिवहन क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है और इसके द्वारा सभी क्षेत्रों के लोगों को उद्यमी बनने में मदद की जा सकती है। हमें खुशी है कि हमें ड्राइवरों के कौशल और प्रशिक्षण के लिए एनएसडीसी के साथ जुड़ने का अवसर मिला है।”

मनीष कुमार ने कहा, “हमें खुशी है कि हमें लाखों भारतीयों के आर्थिक स्तर में सुधार लाने और उन्हें आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए ओला के साथ काम करने का अवसर मिला है। इस तरह के अभियान देश में कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने में बेहद कारगर साबित होंगे।”

इस मौके पर राइस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय छंगानी ने कहा, “इस पहल के साथ जुड़ना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। एनएसडीसी और ओला के साथ हम देश के लाखों लोगों को ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान करके उनके आर्थिक विकास में योगदान देंगे।”

–आईएएनएस