जयपुर, 16 मई। फाइव स्टार और थ्री स्टार होटलों की तर्ज पर अब वृद्धाश्रम भी अपग्रेड किए जा रहे हैं। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम नारायण गालव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराकर दानदाताओं के सहयोग से पीपीपी मॉडल पर थ्री स्टार वृद्धाश्रम खोलने का प्रयास किया जायेगा। इन वृद्धाश्रमों में भोजन की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से की जा सकेगी।
गालव ने मंगलवार को अम्बेडकर भवन में राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि बोर्ड का प्रयास होगा कि राज्य में संचालित सभी वृद्धाश्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ उनमें रह रहे वृद्धजनों को जरूरी सभी सुविधाएं मिलें। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा वृद्धजनों के लिए दवाइयाँ लेने एवं पंजीयन कराने के लिए अलग से काउंटर खोलने के आदेश जारी कर दिये हैं।
उन्होंने बताया कि वृद्धजनों की समस्या के समाधान के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड अपने स्तर पर वेब पोर्टल तैयार करेगा, जिस पर वृद्धजन अपनी समस्याएं भेज सकेंगे। उन्होंने बताया कि गांवों, शहरों में ऎसे स्थानों का चयन किये जाने का प्रयास किया जायेगा, जहां सर्दी, गर्मी व वर्षा में वरिष्ठ नागरिकों को बैठने की सुविधा उपलब्ध हो। इसी प्रकार ग्राम पंचायत एवं नगरपालिका द्वारा ऎसे वृद्धजन केन्द्र स्थापित किये जाएंगे जहां पर दानदाताओं के सहयोग से समाचार पत्र, धार्मिक पुस्तकें एवं मनोरंजन के साधन उपलब्ध हों।
गालव ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृद्धजनों के लिए दिये जाने वाले बजट को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संवेदनशीलता से कार्य करने के लिए बैठक बुलाने पर भी जोर दिया।
बैठक में बोर्ड द्वारा गुजरात तथा मध्य प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों की गतिविधियों एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का अध्ययन करने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष एवं बोर्ड के तीन सदस्यों के एक दल द्वारा भ्रमण करने का निर्णय लिया गया
Follow @JansamacharNews