राजस्थान के कोटा-बूँदी लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार निर्वाचित सांसद ओम बिड़ला (Om Birla) बुधवार 20 जून 2019 को 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker ) चुन लिए गए।
ओम बिड़ला (Om Birla) 57 साल के हैं। एम काॅम तक शिक्षा प्राप्त ओम बिड़ला (Om Birla) का जन्म कोटा में 21 नवंबर 1962 को हुआ।
वह 16 वीं लोकसभा की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के बाद अध्यक्ष (Speaker )बने हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि मुझे याद है कि मैंने ओम बिड़ला (Om Birla) जी के साथ भाजपा संगठन में लंबे समय तक काम किया है।
मोदी ने कहा कि कोटा लघु भारत है। यह शहर काशी की तरह शिक्षा का केन्द्र बना हुआ है।
ओम बिड़ला(Om Birla) सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker ) चुने गए हैं। कांग्रेस ने भी उनका समर्थन किया।
बिड़ला के लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker ) चुने जाने के बाद सदन में सांसदों ने जय हिंद, भारत माता की जय के नारे लगाये।
बिड़ला(Om Birla) तीन बार राजस्थान में विधायक भी रहे हैं।
Follow @JansamacharNews