नेशनल कांफ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने अमरनाथ के तीर्थयात्रियों और सैलानियों को कश्मीर से जाने की सुरक्षा सलाह के बाद शनिवार , 03 अगस्त, 2019 को राज्यपाल (Governor) सत्य पाल मलिक (Satya Pal Malik ) से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा पिछले सप्ताह अर्धसैनिक बल की 100 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किए जाने के बाद राज्य में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।
अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने राज्यपाल (Governor) से भेंट के बाद मीडिया से कहा कि हमें पता नहीं है कि क्या हो रहा है। इसलिए एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें मैं भी था, राज्यपाल (Governor) से मिला और हमने उनसे पूछा कि यह क्या हो रहा है। हमने उनसे अनुच्छेद 35ए और अनुच्छेद 370 को हटाने की अफवाहों के बारे में भी पूछा किन्तु उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी कोई बात नहीं हो रही है।
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राज्यपाल (Governor) सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार 02 अगस्त, 2019 की रात जानकारी दी कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमलों (Terrorist attacks) के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को गंभीर और विश्वसनीय सुराग मिले थे। सुरक्षा कारणों से राज्य में किश्तवार जिले में मच्छेल माता यात्रा भी स्थगित कर दी गई है।
राज्यपाल (Governor) ने देर रात पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, जेके पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष डॉ शाह फैसल, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के एक अन्य नेता इमरान नवाज अंसारी सहित राजनीतिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जारी सुरक्षा परामर्श और इससे संबंधित घटनाक्रम के बारे में स्पष्टीकरण मांगा।
Follow @JansamacharNews