दरभंगा, 04 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शनिवार को बिहार के दरभंगा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजद के सनातन विरोधी चरित्र तथा परिवारवादी राजनीति पर जमकर निशाना साधा और भाजपा कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों का उल्लेख किया।
उन्होंने आश्वाशन दिया कि जिन लोगों को भाजपा की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें मोदी के तीसरे कार्यकाल में ये सभी लाभ मिल जाएंगे और ये मोदी की गारंटी है।
मोदी ने राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है। इन दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे हैं। इनके रिपोर्ट कार्ड में सिवाय घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के कुछ नहीं है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस लगी हुई है कि OBC कोटे को कम करके, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया जाए। और, कांग्रेस की इस साजिश में आरजेडी भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने बिहार में 40 लाख गरीबों को पक्के घर दिए हैं, लगभग 1.25 करोड़ गैस कनेक्शन दिए हैं और नि:शुल्क राशन तथा इलाज दिया है। इसके अलावा भाजपा ने 70 वर्ष से अधिक आयु के हर वर्ग के बुजुर्ग को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का संकल्प लिया है।
प्रधानमंत्री ने दरभंगा के लोगों से वादा किया कि भाजपा अगले पांच वर्षों में 3 करोड़ नए घर बनाने वाली है। दरभंगा हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन और आधुनिक सड़कों सहित हर वर्ग में काम हो रहा है तथा दरभंगा एम्स की अड़चनों को भी दूर किया जा रहा है। जब विकास की बुनियाद मजबूत होती है तभी उद्योग निवेश करते हैं। दरभंगा में आईटी पार्क का निर्माण हुआ जिससे रोजगार का सृजन हुआ। अच्छी सड़कों के कारण मिथिला के आम, लीची और मखाने से निर्यात तेजी से बढ़ेगा।
भाजपा ने बिहार में महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के माध्यम से 42 हजार करोड़ रुपए की सहायता दी है और इसके परिणामस्वरूप दरभंगा तथा मधुबनी की 11 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिला है। महिलाओं की ये खुशी ही मोदी को मेहनत करने का हौसला देती है।
मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद का इतिहास सामाजिक न्याय का मुखौटा लगाकर सिर्फ तुष्टीकरण करने का रहा है। गोधरा कांड की जांच के समय तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बनर्जी आयोग गठित कर 60 कारसेवकों को जलाने वालों को निर्दोष बरी करने की सिफारिश करने की रिपोर्ट पेश की लेकिन अदालत ने उस रिपोर्ट को खारिज कर सभी दोषियों को सजा सुनाई। पूरा विश्व जानता था कि कारसेवकों को जिंदा जलाया गया था लेकिन तब फर्जी जांच रिपोर्ट बनाकर कारसेवकों पर ही दोष मढ़ने का प्रयास किया गया था। जनता बिहार को लालटेन के दौर में वापस नहीं जाने देगी।
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, जंजारपुर लोकसभा प्रत्याशी रामप्रीत मंडल, दरभंगा प्रत्याशी गोपाल ठाकुर, समस्तीपुर प्रत्याशी श्रीमती शाम्भवी चौधरी और मधुबनी प्रत्याशी अशोक कुमार यादव सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।
Follow @JansamacharNews