बेंगलुरु,13 मार्च। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए बम ब्लास्ट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एनआईए के मुताबिक, विस्फोट के मुख्य संदिग्ध से जुड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जांच के दौरान कर्नाटक के बेल्लारी जिले से सैयद शब्बीर नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है क़ि एनआईए ने संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सड़क से भागे रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के मुख्य आरोपी की सीसीटीवी फुटेज जुटाई गई और उसे जोड़ा गया। संदिग्ध ने बेल्लारी पहुंचने के लिए दो सरकारी बसों में यात्रा की।
संदिग्ध को आखिरी बार 1 मार्च को हुए विस्फोट के करीब आठ घंटे बाद बेल्लारी बस स्टैंड पर देखा गया था। एनआईए के रिकॉर्ड के मुताबिक, धमाके के पांच दिन बाद एनआईए ने इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) मॉड्यूल से जुड़े चार लोगों को हिरासत में लिया था।
Follow @JansamacharNews