नई दिल्ली, 20 अप्रैल (जनसमा)।श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रिय संस्कृत विद्यापीठ द्वारा भाषा पत्रकारिता के एकवर्षीय पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अन्तर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । संस्कृत पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नये अध्याय को समायोजित करते हुए विगत वर्ष 2016-17 के शिक्षण सत्र में प्रो. कमला भारद्वाज के संयोजकत्व में पाठ्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । पाठ्यक्रम के प्रथम सत्र में 26 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभान्वित हो रहें है।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में सूचना प्रसारण मन्त्रालय भारत सरकार के भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक के. जी. सुरेश उपस्थित रहे, जोकि डी डी न्यूज़ में मुख्य सम्पादक, प्रेस ट्रस्ट आफ इण्डिया में राजनीतिक विशेषज्ञ तथा एफ.टी.टी.आई में शाकसकीय निकाय के सदस्य जैसे प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत रहे हैं ।
विद्यापीठ के कुलपति प्रो. रमेश चन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यशाला सम्मन्न हुई । सारस्वत अतिथि के रूप में समाचार सेवा प्रभाग आकाशवाणी के संस्कृत एकांश के पूर्वप्रभारी डा. बलदेवानन्द सागर तथा आकाशवाणी नई दिल्ली की सहायक निदेशिका डा. ललिता चतुर्वेदी विशिष्टातिथि के रूप में उपस्थित हुई ।
Follow @JansamacharNews