जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की 12 आवासीय योजनाओं (Housing schemes) के 2122 भूखण्डों (Plots) की ऑनलाइन (online) आवेदन प्रक्रिया का बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया।
ऑनलाइन (online) आवेदन 18 अक्टूबर से 20 नवम्बर, 2019 तक किए जा सकेंगे। योजनाओं की लॉटरी 4 दिसम्बर, 2019 को निकाली जाएगी।
स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को जयपुर में आवासीय योजनाओं (Housing schemes) की बुकलेट का विमोचन भी किया।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि जेडीए द्वारा पहली बार नियमों में संशोधन कर आवासीय योजनाओं (Housing schemes) की आरक्षित दरों में 10-37 प्रतिषत तक की कमी करते हुए आम जनता को यह छूट प्रदान की है।
इस छूट से आमजन के घर का सपना पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भूखण्डों के आवंटन से प्राप्त राशि जेडीए द्वारा जयपुर शहर के विकास में लगाई जाएगी, जिससे शहर के विकास को गति मिलेगी।
जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि जोन-11 की आदित्य विहार, रामचंद्र विहार, हरि एन्क्लेव, जोन-12 की यष विहार, संकल्प नगर, आनंद विहार, शौर्य नगर एवं जोन-14 की उदय विहार, अभिनव विहार विस्तार, सूर्य नगर ब्लॉक-ए, देव विहार, रोहिणी एन्क्लेव योजनाओं में एलआईजी-ए के 49 भूखण्ड, एलआईजी-बी के 36 भूखण्ड, एमआईजी के 1597 भूखण्ड एवं एचआईजी के 440 भूखण्ड का आवंटन लॉटरी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवासीय योजनाओं (Housing schemes) के भूखण्ड का लॉटरी से आवंटन से जेडीए राजस्व में वृद्धि होगी।
आवासीय योजनाओं (Housing schemes) से सम्बन्धित आवेदन एवं आवेदन की पात्रचता, योजना की अवस्थिति (Location) प्रक्रिया व नियम तथा शर्तो की विस्तृत जानकारी जविप्रा की वेबसाइट www-jda-urban-rajasthan-gov-in पर उपलब्ध है।
Follow @JansamacharNews