नई दिल्ली, 16 दिसम्बर | केंद्रीय नगर विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष ‘भ्रष्ट और आतंकियों के लिए संघर्ष करता प्रतीत होता है।’ नायडू ने संवाददाताओं से कहा, “पहले, जब विपक्ष भट्राचार के खिलाफ आवाज उठाया करता था तो सत्ताधारी पार्टी उनकी आवाज दबा दिया करती थी।”
उन्होंने कहा, “लेकिन आज कुछ विपक्षी पार्टियां सरकार की कार्रवाई में अड़चन डाल रही हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वे भ्रष्ट, कालाधन रखने वालों और आतंकियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”
नोटबंदी को साहसिक और ऐतिहासिक कदम करार देते हुए नायडू ने कहा, “प्रधानमंत्री के इस निर्णय का उद्देश्य ऐसी ताकतों (भ्रष्टाचारियों व आतंकवादियों) पर हमला करना है।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कोई व्यक्ति क्रियान्वयन में दोष निकाल सकता है, वे सलाह दे सकते हैं, लेकिन आप सरकार के फैसला में कैसे दोष निकाल सकते हैं?”
उन्होंने कहा, “यह विडम्बना है कि सरकार कालाधन और भ्रष्टाचार से लड़ रही है और विपक्ष भ्रष्ट ताकतों के लिए समर्थन जुटा रहा है।”
नायडू ने कहा कि यह सब इसलिए है कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और कालाधन की जड़ में हमला किया है।
नोटबंदी पर कांग्रेस को समर्थन देने के लिए नायडू ने अन्य विपक्षी दलों को कोसा।
उन्होंने कहा, “यह दुखद है कि पूर्व में कांग्रेस का विरोध कर चुकीं विपक्षी पार्टियां उसका नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार हैं। यह हास्यस्पद और लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews