उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan ) ने चंडीगढ़ में एक होटल में दो केले (Bananas) और मुम्बई में एक होटल में दो उबले अंडों (Boiled eggs) की बहुत अधिक कीमत (High prices) लगाने के मामले की छानबीन का आदेश दिया है।
नई दिल्ली में 13 अगस्त, 2019 को मीडिया से बातचीत में उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan ) ने आश्चर्य व्यक्त किया कि अगर सेवा चार्ज लगाया जाता है तो भी दो केले और अंडों की कीमत इतनी अधिक कैसे हो सकती है।
उन्होंने अपने विभाग से मामले की छानबीन करने और रिपोर्ट देने को कहा है।
पिछले दिनों चंडीगढ़ में एक होटल (Hotel) ने मुम्बई के एक सिने अभिनेता राहुल बोस (Rahul Bose) से दो केले (Bananas) के लिए 442 रूपये की कीमत लगायी थी।
राहुल बोस ने अपने ट्वीटर अकांउट पर केले और बिल का वीडियो भी पोस्ट किया था।
यह भी खबर है कि मुम्बई में एक होटल ने दो उबले अंडों के लिए 1700 रूपये कीमत लगायी थी।
फोटो ट्वीटर से साभार
राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan ) ने दोनों मामलों में अत्यधिक कीमत लगाने के आधार के बारे में होटलों से पूछने के लिए अपने विभाग को निर्देश दिया है।
Follow @JansamacharNews