गोवा में होने वाले भारत के 50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (50th year of International Film Festival of India) में ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त (Oscar Awarded) फिल्में (Films) भी दिखाई जाएंगी।
इस वर्ग के अंर्तगत अकादमी पुरस्कार (Academy Awards ) प्राप्त सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया है।
अकादमी पुरस्कार को ऑस्कर पुरस्कार भी कहते हैं, इसलिए इस वर्ग का नाम “ऑस्कर पुनरावलोकन” (Oscar Retrospective) सर्वथा उचित है।
ऑस्कर पुनरावलोकन (Oscar Retrospective) खंड में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों हैं – माइकल कर्टिस की कैसाब्लैंका(Michael Curtis’s Casablanca) , विक्टर फ्लेमिंग की गॉन विथ द विंड ( Victor Fleming’s Gone with the Wind), विलियम वायलर ( William Wyler,) की बेन हूर (Ben Hur) और द बेस्ट इयर्स ऑफ अवर लाइव्स(The Best Years of our Lives) , जोसेफ एल मैनकविज्ज़ की ऑल अबाउट इव (All About Eve by Joseph L. Mankiewicz) , डेविड लीन की लॉरेंस ऑफ अरेबिया(Lawrence of Arabia by David Lean) , रॉबर्ट वॉइज की द साउंड ऑफ म्यूजिक, फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की द गॉडफादर, जोनाथन डैम की द साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब्स, रॉबर्ट ज़ेमेकिस की फॉरेस्ट गम्प।
Image Courtesy IFFI 2019 website
इन फिल्मों ने न केवल सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है बल्कि इन्हें ऑस्कर (Oscar) की विभिन्न श्रेणियों में भी नोमिनेट किया गया था।
इनमें अधिकांश फिल्मों ने कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं। हॉलीवुड की सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्मों को इस वर्ग में शामिल किया गया है।
इफ्फी एक ऐसा मंच है जो पूरे विश्व की श्रेष्ठ फिल्मों के साथ-साथ हॉलीवुड की क्लाकिस (Hollywood classics) फिल्मों को सम्मान प्रदान करता है।
Follow @JansamacharNews