रांची, 19 मई (जनसमा)। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार केवल वादा नहीं करती है, उसे पूरा भी करती है और आज झारखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण है। ‘मोमेंटम झारखंड’ के दौरान किए गए एम.ओ.यू. में से 21 का शिलान्यास तथा 03 का उदघाटन किया जा रहा है। 100 दिन से भी कम अवधि में धरातल पर परिणाम दिखने लगे हैं। इससे झारखंड के प्रति देश-दुनिया में लोगों को विश्वास बढ़ेगा। लोगों को रोजगार मिलेगा। हमारी बहन-बेटियों को रोजगार के लिए दूसरे राज्य नहीं जाना होगा। उन्होंने कहा कि यह एक संयोग है कि 16-17 फरवरी को जब ‘मोमेंटम झारखण्ड’ का आयोजन हुआ था तो वो दिन गुरुवार ही था और आज भी गुरुवार ही है।
रघुवर दास गुरूवार को होटवार में आयोजित ‘मोमेंटम झारखण्ड’ शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग गंदी राजनीति कर रहे हैं। वे नहीं चाहते कि आदिवासियों का विकास हो। मेरे रहते राज्य में गरीब और आदिवासी की जमीन कोई छीन नहीं सकता है। उद्योगों के लिए राज्य सरकार के पास पर्याप्त जमीन है। किसी की जमीन लेने की जरूरत नहीं है। जहां उद्योग लग रहे हैं, वहां की जनता स्वयं जमीन देना चाहती है। लोगों की सोच बदल रही है। सभी विकास चाहते हैं। मेरी सरकार का लक्ष्य है कि राज्य से गरीबी को समाप्त करना। गरीब को ताकतवर बनाने की दिशा में हम काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री दास ने कहा कि राज्य सरकार की इच्छाशक्ति और टीम झारखंड के कारण यह संभव हो पाया है। जल्द ही इन कंपनियों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। जुलाई में एक बार फिर 1000 करोड़ के निवेश का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें आई.टी., ओटोमोबाईल कम्पोेनेंट इत्यादि कंपनियां होंगी। झारखंड में निवेशकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए निवेश बोर्ड की स्थापना की गई है। एम.ओ.यू. की प्रगति की समीक्षा वे स्वयं कर रहे हैं। निवेशकों को कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें, इसके लिए प्रभावशाली सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है।
दास ने कहा कि देश सुपर पॉवर तभी बनेगा जब झारखण्ड जैसे राज्य विकसित होंगे।
Follow @JansamacharNews