लखनऊ, 18 मई (जनसमा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।
योगी ने यह बात बुधवार को शास्त्री भवन में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की पत्रिका ‘उत्तर प्रदेश संदेश’ के अंक ‘सबका साथ – सबका विकास’ के विमोचन के दौरान कही।
फोटो : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मई, 2017 को लखनऊ में सूचना विभाग की पत्रिका ‘उत्तर प्रदेश संदेश’ के ‘सबका साथ सबका विकास’ अंक का विमोचन करते हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के संकल्प ‘सबका साथ – सबका विकास’ को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पत्रिका के इस अंका का प्रकाशन किया जाना अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में यह पत्रिका राज्य सरकार की नीतियों को उत्तर प्रदेश की जनता तक पहुंचाने के लिए एक संदेश वाहक का काम करेगी।
योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पत्रिका को ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत के प्रमुख एवं सदस्यों, जिला पंचायत अध्यक्षों तथा सदस्यों, नगर निकायों के पार्षदों, अध्यक्षों, महापौर, विधायकों तथा सांसदों सहित प्रत्येक स्तर के जनप्रतिनिधि तक पहुंचाया जाए। साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ आवश्यकतानुसार अकादमियों में भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार ‘उत्तर प्रदेश संदेश’ पत्रिका की पहुंच बढ़ाने से आम जनता को केन्द्र व राज्य सरकार की विकास एवं गरीब कल्याण योजनाओं की समुचित जानकारी मिलेगी, जिससे लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
Follow @JansamacharNews