देश के 766 जिलों में से 729 जिलों ने 31 जनवरी 2024 तक स्वयं को मैला ढोने की प्रथा से मुक्त घोषित किया है।
स्वच्छ भारत मिशन – शहरी (एसबीएम-यू) 2.0 में सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई कार्यों के लिए 1 लाख से कम आबादी वाले शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को उपकरणों की खरीद के लिए केंद्रीय हिस्सा की निधि जारी की गई है। इसका उपयोग उपकरणों द्वारा सेप्टिक टैंक से कीचड़ हटाने के लिए किया जायेगा।
मेनहोल को मशीन होल से बदलने के लिए एसबीएम-यू 2.0 के अंतर्गत मशीनीकृत डीजलजिंग/सफाई उपकरणों की खरीद, सफाई मित्रों के प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण तथा जन जागरूकता के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सहायता प्रदान की जाती है।
यह जानकारी आज 06 फरवरी, 2024 को लोकसभा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
Follow @JansamacharNews