पी वी सिंधू (P V Sindhu) ने बी डबल्यू एफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का महिला सिंगल्स (woman singles) खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है।
पी वी सिंधू इस प्रतियेागिता में खिताब जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर पी वी सिंधू को बधाई दी है।
पी वी सिंधू ने स्विट्जरलैंड के बेसल में एकतरफा फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराया।
इस प्रतियेागिता में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का यह पहला खिताब है।
Photo courtesy AIR twitter
इससे पहले उन्होंने दो बार रजत और इतनी ही बार कांस्य पदक जीता था।
दोनों खिलाडि़यों के बीच यह 16वां मैच था, जिसमें से सिंधू ने 9-7 की बढ़त बना ली है।
इस जीत से पी वी सिंधू ने ओकूहारा से 2017 में इसी टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।
स्कॉटलैंड में खेले गए फाइनल में सिंधु को ओकूहारा ने कड़े मुकाबले में 21-19, 20-22, 22-20 से पराजित किया था।
प्रधानमन्त्री ने पी वी सिंधू को बधाई देते हुए कहा, ‘आश्चर्यजनक रूप से प्रतिभाशाली पी.वी.सिंधु ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है।
पी वी सिंधू विश्व चैपिंयनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। जिस जुनून और समर्पण के साथ वह बैडमिंटन खेलती हैं वह प्रेरणादायक है।
पी.वी.सिंधु की सफलता खिलाडि़यों की पीढि़यों को प्रेरित करेगी।
Follow @JansamacharNews