उग्र विरोध प्रदर्शन और कड़ी सुरक्षा के बीच गुरूवार को देश के अनेक राज्यों में फिल्म ‘ पद्मावत’ रिलीज होगई। एक ओर देश के चार राज्यों के कस्बों और शहरों में जहां फिल्म नहीं रिलीज की गई, वहां लोग फिल्म को बिना देखे ही विरोध कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर फिल्म देखकर हाॅल से बाहर आने वाले दर्शकों ने कहा “शानदार और भव्य फिल्म है और इसमें राजपूती आन,बान औा शान को महिमामण्डित किया गया है।”
जयपुर सहित देश के कई राज्यों में करणी सेना ने मोटर साइकिल रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली और मुबई में कड़ी सुरक्षा के बीच फिल्म रिलीज हुई।
मुंबई में पुलिस ने सिनेमाघरों के बाहर सख्त निगरानी रखी । शहर पुलिस ने करणी सेना के 100 से ज्यादा समर्थकों को हिरासत में लिया क्योंकि वे विभिन्न स्थानों पर फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए थे।
राजस्थान में सरकार ने राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है। चित्तौड़गढ़ में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है क्योंकि पद्मिनी यहीं की रानी थी।
Follow @JansamacharNews