जीएसएलवी-एमके III के सफल प्रक्षेपण पर राष्ट्र को गर्व : राष्ट्रपति
नई दिल्ली, 05 जून (जनसमा)। भारत ने सोमवार को अपने सबसे वजनी जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट को श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष के लिए छोड़ा। अपने साथ 3,136 किलोग्राम वजनी संचार उपग्रह लेकर गया है, जिसे वह कक्षा में स्थापित करेगा।भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। राष्ट्रपति प्रणब…