पाक विदेश मंत्री ने यह स्वीकार कर लिया है कि आतंवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर JeM chief Masood Azhar पाकिस्तान में हैं और अस्वस्थ है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यह स्वीकार करते हुए कहा है कि पाकिस्तान सरकार JeM chief Masood Azhar के खिलाफ ठोस और अविच्छेद्य inalienable सबूत होने पर ही कार्रवाई कर सकती है।
कुरैशी ने यह भी कहा कि भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई एक शांति का कदम है और इसे तनाव को कम करने की पाकिस्तान की इच्छा के रूप में देखा जाना चाहिए।
भारत ने बुधवार को पाकिस्तान को एक डोजियर सौंपा था उसमें पुलवामा आतंकी हमले में JeM की भूमिका और पाकिस्तान में JeM के आतंकी शिविरों और उसके नेतृत्व की मौजूदगी का विशेष विवरण है।
मसूद अजहर JeM का प्रमुख है जिसने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
JeM पिछले दो दशकों से बहावलपुर में अपने मुख्यालय के साथ पाकिस्तान में सक्रिय है।
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा गैरकानूनी करार दिए गए आतंकी संगठन JeM, 2001 दिसंबर में भारतीय संसद और 2016 जनवरी में पठानकोट एयरबेस सहित कई आतंकवादी हमलों के लिए ज़िम्मेदार है।
भारत ने समय.समय पर पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के कब्जे वाले पाक में प्रशिक्षण शिविरों के स्थान के बारे में जानकारी दी है।
हालाँकि इससे पहले पाकिस्तान ने उनके अस्तित्व से इनकार कर दिया था।
Follow @JansamacharNews