विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (External Affairs Ministry spokesperson) रवीश कुमार ने साफ शब्दों में पाकिस्तान (Pakistan) को नसीहत देते हुए कहा कि यह सही समय है जब पाकिस्तान को सच्चाई को स्वीकार (accept reality) कर लेना चाहिए ।
पाकिस्तान (Pakistan) को दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों में दखल देना बंद कर देना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (spokesperson) रवीश कुमार ने 9 अगस्त, 2019 को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लेने के भारत सरकार के निर्णय पर बौखलाया हुआ है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आपसी संबंधों की चिन्ताजनक तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रहा है जो सही नहीं है।
रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) सोचता है कि अगर इस क्षेत्र में विकास होगा तो वह लोगों को गुमराह कैसे करेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (spokesperson) रवीश कुमार ने कहा कि राजनयिक संबंधों का दर्जा घटाने और समझौता एक्सप्रेस को रोकने का पाकिस्तान का निर्णय उसका एकतरफा फैसला है।
उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा है।
भारत ने जम्मू-कश्मीर के बारे में अपने निर्णय की जानकारी अन्य देशों को भी दे दी है।
Follow @JansamacharNews