इस्लामाबाद, 8 दिसम्बर | पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के पायलट ने विमान के एक इंजन पर नियंत्रण खो दिया था। पीआईए ने यह जानकारी दी है। हादसे में विमान में सवार सभी 48 लोग मारे गए थे। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीआईए के अध्यक्ष आजम सहगल ने संवाददाताओं को बताया कि उड़ान पीके-661 के पायलट ने स्थानीय समयानुसार शाम 4.09 बजे नियंत्रण कक्ष को सूचित किया कि विमान के एक इंजन में कोई तकनीकी खराबी आ गई है और उसके कुछ पल बाद ही विमान के लापता होने से थोड़ी देर पहले उसने ‘मेडे कॉल’ (संकट की स्थिति में की जाने वाली कॉल) की थी।
सहगल ने कहा, “हमें भरोसा था कि विमान एक इंजन की मदद से ही उतर जाएगा। मुझे लगता है कि कोई तकनीकी खराबी या मानवीय भूल नहीं हुई है…तय ही है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी।”
चित्राल से इस्लामाबाद जा रहा विमान राजधानी से करीब 45 मील की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 42 यात्री, चालक दल के पांच सदस्य और एक ग्राउंड इंजीनियर सवार थे।
फोन कॉल मिलने के बाद हवाईअड्डे पर आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी।
अधिकारी ने कहा कि बतोल्नी गांव के एक निवासी ने दुर्घटना के बारे में सूचित किया था।
एविएशन डिवीजन के सचिव इरफान इलाही ने डॉन को बताया कि एटीआर-42 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का पता लगाने के लिए कमांडर मुनीर अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews