न्यू यॉर्क, 22 सितंबर। भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद की जमीन ‘टेरररिस्तान’ बताते हुए कहा है कि पाकिस्तान उद्योग की तरह आतंक का उत्पादन करता है और फिर उसे विश्व में निर्यात करता है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए भारत ने कहा कि पाकिस्तान का भूगोल ही आतंक का पर्याय बन गया है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव, ईनाम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान का आतंक के वैश्वीकरण में अद्वितीय योगदान है। जो देश ओसामा बिन लादेन को आश्रय देकर उसकी रक्षा करे उसे और क्या कहा जाना चाहिए।
ईनाम गंभीर : फोटो सौजन्य यूएन मल्टिमीडिया
सुश्री गंभीर ने कहा, पाकिस्तान का इस तथ्य से अनुमान लगाया जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्र घोषित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नेता हाफिज सईद को अब एक राजनीतिक दल के नेता के रूप में मान्यता की मांग की जारही है।
सुश्री गंभीर ने कहा कि जम्मू और कश्मीर हमेशा भारत का एक अभिन्न हिस्सा है और रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद सीमा पार आतंकवाद को बढ़ाने के अपने सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद भारत की क्षेत्रीय अखंडता को कम करने में कभी सफल नहीं होगा।
Follow @JansamacharNews