पिछले दो दिन में पाकिस्तान की तरफ से कम से 35 बार संघर्ष विराम violated ceasefire का उल्लंघन किया गया है।
यह जानकारी गुरूवार को तीनों सेनाओं —– जल,थल और वायु सेनाओं की एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है।
महल ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने बुधवार को हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।
महल ने स्पष्ट कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता रहेगा, हम आतंकी कैंपों को निशाना बनाते रहेंगे।
जल सेना के रियर एडमिरल डीएस गुजराल ने कहा कि हम पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार हैं। हम ठोस कार्रवाई के लिए तैयार हैं। हम अपने नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं।
तीन सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाक विमानों की बमबारी से कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सेना ने उनका माकूल जवाब दिया।
एयर वाइस मार्शल ने कहा कि हम देश को भरोसा दिलाते हैं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं।
एक प्रेस प्रतिनिधि ने जब भारतीय वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर से पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किये जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना इससे खुश है कि विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया जाएगा। हम कल उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं।
बालाकोट के सबूत के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि हमारे पास सबूत है, यह सरकार पर है कि वह कब और कैसे उन सबूतों को जारी करती है।
एयर वाइस मार्शल कपूर ने साफ कहा कि जो हमारे टारगेट में था और जो हम करना चाहते थे, वह हमने कर दिया। यह सरकार के ऊपर है कि वह कब और कैसे इसे जारी करती है।
Follow @JansamacharNews