लंदन, 18 जून । आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रविवार को द ओवल मैदान पर पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हरा दिया। इससे पहले पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे। भारत को जीतने के लिए 339 रन बनाने थे किन्तु पूरी टीम 30.3 ओवरों में 158 रनों पर ही सिमट गई। चैम्पियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान का कब्जा होगया।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने दाएं-बाएं होते रहे। पहले चार बड़े बल्लेबाज तो टुक टुक कर पवेलियन लौट गए। केवल हार्दिक पांड्या ही जमकर खेल सके। उन्होंने सर्वाधिक 76 रन बनाए।
भारत का पहला विकेट शून्य पर गिरा क्योंकि रोहित शर्मा पारी की तीसरी ही गेंद पर चलते बने। फिर विराट कोहली भी पांच रन पर लौट गए। टीम इंडिया ने छह रन में दो विकेट खो दिए। फिर 33 रन पर तीसरा विकेट (शिखर धवन- 21 रन) भी गिर गया। युवराज सिंह ने केवल 22 रन बनाए।
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और हसन अली ने तीन-तीन विकेट लिए। जुनैद खान, शादाब खान को दो-दो सफलताएं मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
Follow @JansamacharNews