पाकिस्तानी सेना ने गुरूवार को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी करके भड़काने वाली कार्रवाई की है और यह युद्धविराम का उल्लंघन Cease fire violation है। भारत के सुरक्षा बलों ने इसका माकूल जवाब दिया है।
भारत ने पाकिस्तान से सख्त विरोध जताते हुए कहा है कि वह निरंतर भड़काने वाली Cease fire violation कार्रवाई कर रहा है और जिनेवा समझौते का उल्लंघन कर रहा है।
भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को आक्रामकता या सीमा-पार आतंकवाद के किसी भी कार्य के खिलाफ सुरक्षित और निर्णायक कार्रवाई करने का अधिकार रखता है।
भारत ने मांग की कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ तत्काल और ठोस कार्रवाई करे।
जानकारी के अनुसार भारत के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा बुधवार को की गई कार्रवाई भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर किए गए हमले की तरह है जो स्पष्ट रूप से जिनेवा समझौते का उल्लंघन है।
रक्षा सूत्रों का यह भी कहना है कि पाकिस्तान, भारतीय पायलट के साथ बुरा व्यवहार कर रहा है।
भारतीय अधिकारियों का साफ साफ कहना है कि पाकिस्तानी सेना जैश-ए -मोहम्मद JeM को समर्थन दे रही है और आतंकवादी सरगनाओं का ठिकाना बना रही है।
दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर गुरूवार शाम तीनों सेनाओं के प्रधान 5:00 बजे ताजा हालातों पर मीडिया को ब्रीफ करेंगे।
Follow @JansamacharNews