देश में अब 100 हवाई अड्डे हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिक्किम में देश के सौ वें हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।
यह सिक्किम में पहला हवाई अड्डा है। सिक्किम की राजधानी गंगतोक में 4500 फुट की ऊंचाई पर बने इस हवाई अड्डे का नाम पाक्योंग हवाई अड्डा है।
गंगतोक के पाक्योंग हवाई अड्डे के निर्माण पर 500 करोड़ रुपया खर्च हुआ है। पिछले 4 सालों में देश में 35 नये एयरपोर्ट बने बने हैं।
भारत डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बन रहा है। विमान सेवा देने वाली कंपनियों ने इस एक वर्ष में 1000 नए विमानों को खरीदने का आर्डर दिया है। इस साल 9 एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार हैं।
सिक्किम में एयरपोर्ट के बन जाने से पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। सिक्किम देसी-विदेशी टूरिस्ट का लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। एयरपोर्ट न होने के बावजूद राज्य की कुल आबादी से डेढ़ गुना पर्यटक सिक्किम आते रहे हैं ।
अगले कुछ हफ्तों में गुवाहाटी से भी नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। आने वाले दिनों में देश के दूसरे हिस्सों से भी पड़ोसी देशों को कनेक्ट किया जाएगा।
यह याद रखने की बात है कि पहले सिक्किम आने के लिए पश्चिमी बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे तक आना होता था। वहां से सवा सौ किलोमीटर तक की ऊंचे नीचे रास्ते पर 5 घंटे थका देने वाली यात्रा करके गंगटोक पहुंचना होता था।
(सिक्किम में 24 सितंबर, 2018 को पाक्योंग हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से)
Follow @JansamacharNews