वाशिंगटन, 1 दिसम्बर | अमेरिका के अलास्का की पूर्व गवर्नर सारा पालिन सेवानिवृत्त सैनिकों के मामलों की मंत्री बन सकती हैं। एनबीसी के मुताबिक, देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रांजिशन टीम पालिन के संपर्क में है जिससे इस पद के लिए पालिन के नाम पर विचार करने की संभावना बढ़ गई है।
पालिन के दामाद और ‘मेडल ऑफ ऑनर’ से सम्मानित डकोटा मेयर ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने फेसबुक पृष्ठ पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए पालिन के कार्यो और इस समुदाय के साथ उनके विशेष संबंध पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
पालिन 2006 से 2009 तक अलास्का की गवर्नर रहीं।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान में प्रतिबद्धता जताई थी कि यदि वह राष्ट्रपित चुनाव जीतते हैं तो सेवानिवृत्त सैनिकों का बेहतर तरीके से ख्याल रखेंगे।
इस बीच, ट्रंप ने स्टीवन मुचीन को वित्त मंत्री और विल्बर रॉस को वाणिज्य मंत्री के रूप में चुना।
ट्रंप ने कहा कि टॉड रिकेट्स को उपवाणिज्य मंत्री बनाने के इच्छुक हैं। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews