रांची, 3 सितंबर (जस)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पंचायत सचिवालय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में मदद मिलेगी साथ ही पंचायतों का प्रोफाइल भी तैयार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विकास और कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक कराने में भी पंचायत सचिवालय का सहयोग लें। भूमिहीन किसानों की सूची तैयार करायें। हर काम के लिए उन्हें मानदेय तय करके दें। वे आज विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व सचिवों के साथ पंचायत सचिवालय को लेकर बैठक कर रहे थे।
दास ने कहा कि बिचौलिये को समाप्त करने में यह व्यवस्था काम आयेगी। कल्याण योजनाओं के लाभूकों की सूची तैयार करने, गांव में वाटर कनेक्शन का सर्वे, आदिम जनजाति के केयरटेकर के रुप में, योजनाओं की मॉनिटरिंग करने, राशन कार्ड का सर्वे करने समेत कई काम लिये जा सकते हैं। कौशल विकास विभाग उनसे सर्वे करवा सकता है कि गांव के बेरोजगार को किस काम में रूचि है, इस आधार पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सकता है। गांव से पलायन करनेवाली बच्चियों की सूची तैयार करायें। बैठक में अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिये।
Follow @JansamacharNews