चेन्नई, 13 फरवरी | तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम सप्ताहभर बाद सोमवार को कार्यालय पहुंचेंगे। पन्नीरसेल्वम ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था कि वह सोमवार को राज्य सचिवालय स्थित अपने दफ्तर जाएंगे।
फोटो : एआईएडीएमके नेता ओ. पन्नीरसेल्वत 12 फरवरी, 2017 को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान। (आईएएनएस)
एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री पांडियाराजन भी दफ्तर पहुंचेंगे।
पन्नीरसेल्वम सात फरवरी को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के. शशिकला के खिलाफ बगावत करने के बाद से अपने कार्यालय नहीं गए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर किया गया।
उन्होंने पांच फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, ताकि शशिकला इस पद पर आ सकें। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews