Oscar Pistorius

पैरालम्पिक एथलीट पिस्टोरियस को सुधार केंद्र भेजा गया

केप टाउन, 15 नवंबर | प्रेमिका की हत्या के अपराध में सजा काट रहे दक्षिण अफ्रीका के पैरालिम्पक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को डिटेंशन सेंटर से सुधार केंद्र भेज दिया गया है। सुधारात्मक सेवा विभाग (डीसीएस) ने इस बात की पुष्टि की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विभाग ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण कारकों पर बड़ी सावधानी से विचार करने के बाद प्रबंधन ने यह फैसला किया कि प्रिटोरिया के पास एटेरिजविले सुधार केंद्र पिस्टोरियस के लिए सबसे अच्छी जगह है।

इस सुधार केंद्र का इस्तेमाल लगभग छह साल की सजा पाने वाले अपराधियों के लिए किया जाता है। विभाग के अनुसार, इस सुधार केंद्र में अपराधियों पर ध्यान रखने के साथ-साथ उनके लिए पुनर्वास और विकास कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं।

विभाग ने कहा, “सुधार केंद्र भेजे जाने से पहले पिस्टोरियस रिमांड डिटेंशन सेंटर में रह रहे थे। वहां पुनर्वास और विकास कार्यक्रम की सुविधा नहीं थी।”

पिस्टोरियस को स्थानांतरित किए जाने का फैसला उनके आवेदन पर किया गया और इसे मंजूरी दे दी गई।

इस साल जुलाई में प्रीटोरिया उच्च न्यायालय ने पिस्टोरियस को अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैम्प की हत्या के मामले में छह साल की सजा सुनाई है।

–आईएएनएस

(फाइल फोटो)