पैरालम्पिक टिकटों की बिक्री 20 लाख तक पहुंचने की उम्मीद

रियो डी जनेरियो, 5 सितम्बर | रियो पैरालम्पिक के लिए उपलब्ध 24 लाख में से करीब 80 प्रतिशत टिकट बिक सकते हैं, क्योंकि इनकी मांग अब बढ़ रही हैं। ब्राजील पैरालम्पिक समिति (सीपीबी) के प्रमुख ने यह जानकारी दी।

ओलम्पिक खेलों के समापन के बाद से ही सात से 18 सितम्बर तक अयोजित होने वाले पैरालम्पिक खेलों की टिकटों की बिक्री शुरू हो गई थी।

समाचार पत्र ‘ग्लोबो’ की रिपोर्ट के अनुसार, सीपीबी अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स ने कहा कि उनके पास पैरालम्पिक खेलों की 24 लाख टिकट उपलब्ध हैं लेकिन उनका लक्ष्य 20 लाख टिकटों की बिक्री करना है।

पार्सन्स ने कहा, “मैं इस बात का आश्वासन दे सकता हूं कि इन खेलों में हर दिन संभव रूप से एक ब्राजीलियाई खिलाड़ी की जीत होगी और प्रशंसकों का मौजूद होना काफी जरूरी है।”

सीपीबी अध्यक्ष ने कहा कि वह निश्चित तौर पर यह कह सकते हैं कि जो भी पैरालम्पिक खेलों को देखेगा, उसके लिए इनका अनुभव अभूतपूर्व होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संघीय सरकार आयोजकों द्वारा किए गए निवेदन पर 25 करोड़ रेईस (7.7 करोड़ डॉलर) चुकाने की प्रक्रिया में है।

पार्सन्स ने हालांकि, ब्राजील द्वारा पदकों जीतने की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने यह कहा कि मेजबान देश का लक्ष्य पदक तालिका में शीर्ष पांच देशों में शामिल होने का है।        –आईएएनएस